Sunil Gavaskar said India will beat England in the five match test series | Oneindia Sports

2021-06-04 88

इस वक्त टीम इंडिया इंग्लैंड के 4 महिने लंबे दौरे पर हैं जहां टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी, आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून के बीच खेला जाना है, इसके बाद टीम इंडिया 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, इसी साल इंग्लैंड टीम ने भारत का दौरा किया जहां भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराया था, टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि, इंग्लैंड इस बार टेस्ट सीरीज में भारत को नहीं हरा पाएगा।

Team India is currently on a 4-month long tour of England where the team will play the final match of the ICC World Test Championship against New Zealand, the final of the ICC World Test Championship is to be played from June 18 to 22, followed by Team India from August 4 in England. In the same year, the England team toured India where the Indian team defeated England 3-1 in the four-match Test series, believes Sunil Gavaskar, former opener batsman of Team India, England will not be able to beat India in the test series this time.

#EngvsInd #ViratKohli #TeamIndia